15 जनवरी से 6 मार्च तक रद्द रहेंगी ये एक्सप्रेस ट्रेनें....



बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे जोन की चार ट्रेनें 15 जनवरी से 6 मार्च तक रद्द रहेगी। रेलवे के अलग-अलग जोन में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का काम होने के कारण उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल में जमूतवी रेलवे के रिडेवलपमेंट का काम होने के कारण रेलवे ने यह निर्णय लिया है।
15,22,29 जनवरी और 5,12,19 और 26 फरवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-ऊधमपुर सुपर फस्ट एक्सप्रेस।
17,24,31 जनवरी और 7,14,21 और 28 फरवरी को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20848 ऊधमपुर-दुर्ग सुपर फास्ट एक्सप्रेस।
14,21,28 जनवरी और 4,11,18,25 फरवरी और 4 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग-ऊधमपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस।
16,23,30 जनवरी, 6.13,20,27 फरवरी और 6 मार्च को ऊधमपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12550 ऊधमपुर-दुर्ग सुपर फास्ट एक्स.।

No comments:

Post a Comment