कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं
गरियाबंद। कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने आज जनदर्शन में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज जनदर्शन में 54 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में ग्राम कनेषर के रेखराम ध्रुव ने स्पॉन्सरषिप योजना के तहत शेषनारायण ध्रुव और सागर ध्रुव को लाभ दिलाने, ग्राम चरौदा के तिलकराम यादव ने प्रधानमंत्री आवास की द्वितीय एवं तृतीय किष्त की राषि दिलाने, ग्राम चरौदा के समस्त ग्रामवासियों ने नहर में पानी के निकासी के लिए पाईप लगाने, ग्राम पोटिया और अमेठी के महिलाओं ने महतारी वंदन योजना में नाम जोड़ने, ग्राम भाठीगढ़ के शुभोपाल न व्यापार हेतु ऋण प्रदाय करने, गरियाबंद की कुमारी मनीषा ध्रुव ने छात्रवृत्ति एवं राषन दिलाने, ग्राम किरवई की ज्योतिष बाई एवं बुधिया साहू ने पषु षेड निर्माण, ग्राम फुलझर के बाबूलाल साहू ने भूमि सुधार हेतु, ग्राम चैतरा के नरेन्द्र कुमार साहू ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, सौरभ माण्डले एवं लोकेष्वर माण्डले ने बीमा की राषि प्रदाय करने, ग्राम चौबेबांधा के संतोष कुमार सोनकर ने राजस्व अभिलेख दुरस्त करने, ग्राम सारागांव के हेमनारायण सिंह ने पुरानी आबादी भूमि की पट्टा प्रदाय करने, ग्राम गायडबरी के कृषक अघनू ने जमीन का मुआवजा दिलाने, अवैध भूमि अधिग्रहण हटाने, कृषक पंजीयन में त्रुटि सुधार, पीएम आवास प्रदाय करने, रोजगार दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये है। इस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment