परीक्षा प्रभारी की मौजूदगी में नकल: नगरी में डीएलएड प्रैक्टिकल परीक्षा में खुलेआम नकल

 

नगरी। नगरी से डीएलएड की प्रैक्टिकल परीक्षा में सामूहिक नकल कराने का मामला सामने आया है। परीक्षार्थी खुलेआम मोबाइल देखकर नक़ल करते हुए दिखे। इतना ही नहीं नक़ल कराने के बदले सभी से पैसा भी लिया गया। यह सब खेल परीक्षा प्रभारी की मौजूदगी में हुआ है। जिसके कारण कई सवाल खड़े हो गए हैं।  

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डाइट नगरी का है। जहां पंडित सुंदर लाल शर्मा की ओर से संचालित डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें परीक्षार्थी खुलेआम नक़ल करते हुए दिखे। जिसका विडियो सामने आया है, विडियो में दिख रहा है कि, शिक्षकों के मौजूद रहते हुए भी मोबाइल से उत्तर लिख रहे हैं।  

इस मामले का सीसीटीवी विडियो भी सामने आया है। प्रभारी की मौजदगी में खुलेआम मोबाइल से नक़ल का खेल चल रहा है। व्यवस्था प्रभारी रुपए कलेक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। परिक्षार्थी मोबाइल सामने रखकर परीक्षा दे रहे हैं, और एक शख्स सभी से पैसा ले रहा है।


No comments:

Post a Comment