कोंडागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 18 लाख का गांजा पकड़ाया
कोंडागांव। अधीक्षक कोण्डागांव बालाजी राव के आदेशानुसार एवं अति.पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार साहू एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोण्डागांव श्रीमती निकिता तिवारी के मार्गदर्शन में जिले में गांजा तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में 09 जून 2020 को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र पुजारी को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक कत्था रंग का आयशर ट्रक क्र. HR 39 डी 7355 में कुछ लोग मादक पदार्थ गांजा छिपाकर मलकानगिरी से जगदलपुर से कोण्डागांव के रास्ते रायपुर की ओर जा रहे हैं।
कोण्डागांव पुलिस द्वारा ग्राम चिखलपुटी PRA कंपनी NH 30 मेन रोड के पास नाकाबंदी कर जगदलपुर तरफ से आ रहे एक कत्था रंग का आयशर ट्रक क्रमांक HR 39 डी 7355 को रोककर चेक किया गया । ट्रक को रमेश कुमार सरोया चला रहा था ट्रक के पीछे डाला से 150.4 कि.ग्रा.गांजा कीमती 7 लाख 50 हजार रूपये एवं ट्रक क्रमांक HR 39 D 7355 कीमती 10 लाख रूपये कुल जुमला कीमती 17,50,000 (17 लाख 50 हजार रू ) रूपये को बरामद कर जप्त किया गया।
आरोपी रमेश कुमार सरोया पिता स्व. बलवंत सिंह सरोया उम्र 29 वर्ष जाति नाई निवासी अशोक विहार फेस 03 गली नं. बी -6 गुडगांव थाना सेक्टर 05 गुडगांव दिल्ली अपना स्थाई पता ग्राम खरकपुनिया तह. थाना बरबाला पो. हिसार, हरियाणा का कृत्य धारा 20 ( बी ) नार. एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय अपराध होना पाये जाने से गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण की विवेचना कोडांगाव पुलिस द्वारा की जा रही है इस अपराध में संलिप्त अन्य आरोपीयों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र पूजारी थाना प्रभारी कोंडागांव एवं उप निरीक्षक रवि पांडेय यातायात प्रभारी कोडांगाव एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम की इस संयुक्त कार्रवाई की पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा की गई है।
No comments:
Post a Comment