22 जून कोरोना रिपोर्ट / आज 46 मरीजों की पुष्टि की गई जबकि 66 मरीज़ डिस्चार्ज हुए, राजधानी में गोलबाजार का व्यापारी संक्रमित
रायपुर। प्रदेश में आज 46 नए मरीज़ सामने आए है। वहीं 66 मरीजों को स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की दैनिक बुलेटिन के अनुसार -
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 129731 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 2302 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई. जिनमें अब तक कुल 1487 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 803 मरीज सक्रिय हैं।
आज कुल 46 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है जिला राजनांदगांव से 15, रायपुर से 11, कोरबा से 06, सूरजपुर से 04, बेमेतरा, मुंगेली व जशपुर से 02-02, कवर्धा, बिलासपुर जांजगीर व बलरामपुर से 01-01)। आज पाए गए पॉजिटीव मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
राजधानी रायपुर में आज मिले मरीजों में एक विदेश से लौटने वाला एक शख्स, एम्स में भर्ती एक शख्स और गोलबाजार का एक दुकानदार शामिल है। दुकानदार के मिलने से हड़कंप मच गया है, जबकि अन्य दो लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी जुटाने में स्वास्थ विभाग जुट गया है। मुंगेली जिले में मिले दोनों संक्रमित मरीज प्रवासी मजदूर हैं।
आज राजनांदगांव जिले में Severe Acute Respiratory Infections (SARI) एवं कोरोना से पिड़ित अस्पताल में भर्ती 92 वर्षीय 01 मरीज की मृत्यु हुई है।
विगत रात्रि 01 जिला दुर्ग से पॉजिटीव मरीज की पहचान की गई थी।
आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5892 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।
No comments:
Post a Comment