मंगलवार को मिले 31 कोरोना संक्रमित कल देर रात मिले थे 47, वहीं 102 मरीज़ हुए डिस्चार्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में आज 31 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.
जिसके अनुसार - 

आज कुल 102 मरीज़ स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 110062 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सेंपल जांच किया गया है, अभी तक 1784 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 933 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 842 मरीज सक्रिय हैं।

आज कुल 31 कोरोना पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। जिला बलौदाबाजार से12, 
कोरबा से 05,
दुर्ग से 04, 
राजनांदगांव व नारायणपुर से 02-02, 
रायपुर, कवर्धा, कोरिया, बिलासपुर, महासमुंद व बालोद से 01-01

आज पाए गए पॉजिटीव प्रकरणों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। विगत रात्रि दिनांक 15.06.2020 को कुल 47 (जिला बलौदाबाजार से 19, रायपुर से 10, गरियाबंद से 05, बलरामपुर व राजनांदगांव से 04-04, दुर्ग वे 02, जांजगीर चांपा, महासमुंद व सूरजपुर से 01-01) धनात्मक मरीजों की पहचान की गई थी।

विगत रात्रि जिला कोरबा में पाए गए 16 धनात्मक प्रकरणों में 09 रिपीट सेम्पल थे, इस प्रकार कल कोरबा जिले से कुल 07 धनात्मक प्रकरणों की पहचान की गई थी।

आई.आर.एल. रायपुर में अब तक कुल 5602 सैंपल की स्क्रीनिंग की गई।

Source - 



No comments:

Post a Comment