रायपुर / कोरोना संक्रमित मिलने के कारण इन 5 इलाकों को किया गया सील


रायपुर। राजधानी में कोरोना के मरीज़ बढ़ते ही जा रहे है। आज जिला प्रशासन द्वारा इन 5 इलाकों को सील किया गया है। 

हाउसिंग बोर्ड एरिया टाटीबंध (28 वर्षीय पुरुष संक्रमित)
गौशिया चौक संतोषी नगर पचपेड़ी नाका (40 वर्षीय पुरुष संक्रमित)
संस्कृति भवन, चंगोरा भाटा इलाका (24 वर्षीय पुरुष संक्रमित)
मिलन चौक, संजय नगर (47 वर्षीय पुरुष संक्रमित)
रोटरी नगर, टाटीबंध (18 वर्षीय महिला संक्रमित)

इन इलाकों में कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार 14 दिन के लिए पूर्ण तालाबंदी रहेगी, तथा इन इलाकों को कंटेनमेट जोन घोषित किया गया है। 

No comments:

Post a Comment