भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा के ग्राम बटईकेला पहुंचे...

 


भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा के ग्राम बटईकेला पहुंचे । मुख्यमंत्री ने बटईकेला ग्राम में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर में पूर्ण विधि विधान और मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि एवँ खुशहाली की कामना की ।



पत्थलगाँव विधानसभा के बटईकेला ग्में मुख्यमंत्री कर रहे लोगों से मुलाकात

छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा के बाद शुरू किया भेंट मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए आज पत्थलगाँव विधानसभा के बटईकेला ग्राम पहुंचे. मुख्यमंत्री ने बटईकेला के ग्रामीणज़नो से शासकीय योजनाओं की क्रियान्वयन की जानकारी ली.

गाँव के शिव मंदिर में की पूजा अर्चना

मुख्यमंत्री  बघेल ने बटईकेला के पुराने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की और क्षेत्र,राज्य और देश के लोगों की समृद्धि की कामना की.

छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा

भेंट मुलाकात कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा की और उनकी तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद स्थानीय लोगों से योजनाओं की जानकारी लेनी शुरू की.

बटईकेला में मुख्यमंत्री का अनोखा स्वागत

खजूर के फलों की माला से हुआ स्वागत

ग्रामीणज़नो ने सरई पत्तों की बनी माला और छिन्द पत्ते से बने परम्परागत गुलदस्ते से भी स्वागत किया

स्थानीय लोगों द्वारा छिन्द पत्तों से बनाई गई आकर्षक हैट

काँसाबेल के महिला समूह द्वारा हथकरघे पर बना अंगवस्त्र भी भेंट किया गया…

No comments:

Post a Comment