मेहंदी में ये 4 चीजे मिलाये और सफ़ेद बालों को हमेशा के लिए काला करे
बढ़ती उम्र के साथ बालों का सफेद होना एक आम समस्या है.लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए क्या क्या नहीं करते.कुछ लोग बाज़ार से कैमिकल भरी डाई आदि खरीदकर लगाते हैं तो कुछ नेचुरल कलर करने की कोशिश करते हैं.जो लोग डाई कलर का इस्तेमाल करते हैं.उनके बाल रूखे-सूखे और टूटने लगते हैं.इनमें मौजूद कैमिकल लोगों को सर दर्द की परेशानी में भी डाल देता है.
ऐसे में डाई कलर करना अपने आप में एक मुसीबत महसूस होता है.इसे लगाने के बाद बाल हाल में तो काले हो जाते हैं लेकिन बहुत कम समय में ही रंग उड़ जाता है.वहीं इसके साइट-इफैक्ट से तो आप वाक़िफ हैं ही.ज्यादातर लोगों को डाई सूट नहीं करती है.इससे उनके बाल बेजान,रूखे और झाडू लगने लगते हैं
इससे बचने के लिए लोग दूसरा उपाय मेंहदी कलर अपनाते हैं.क्योंकि यह डाई की तरह कैमिकल युक्त नहीं होती.इसे लगाना भी आसान होता है.काली मेंहदी पाउडर आसानी से दुकानों पर उपलब्ध होता है.फिर भी बालों में रूखापन आना बंद नहीं होता.बालों में कभी खुजली,रूखापन व डैन्ड्रफ आदि हो ही जाता है.
Step 1.सबसे पहले पानी गर्म करके उसमें चायपत्ती उबालनी है
Step 2.जब पानी में चायपत्ती रंग छोड़ दे उस पानी को गिलास में छान लें
Step 3.अब इस पानी से मेहंदी पाउडर का पेस्ट बनाएं
Step 4.इसमें ऊपर से आधा नींबू का रस डालें
Step 5.अब एक चम्मच नारियल तेल डालकर अच्छे से फेंटे
Step 6.अब इसको रात भर ढककर रख दें
Step 7.सुबह इसको दोबारा फेंटते हुए एक अंडा या दही मिक्स कर लें
Step 8.इसको अपने बालों पर लगाकर कलर के लिए 3 घंटे लगे रहने दें
इसके बाद अपने बालों को नॉर्मल पानी से धो लें.शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना है.इससे आपके बाल नेचुरल ब्लैक और मुलायम हो जाएंगे.अगर आपको सिर्फ बालों को स्मूथ करना है तो पेस्ट बनाकर तुरंत लगा लें और कम समय के लिए लगे रहने दें.
No comments:
Post a Comment