ड्यूटी से लौट रहे कांस्टेबल को सड़क में मिला 45 लाख रुपये से भरा बैग, एक बंडल लेकर भागा ऑटो ड्रायवर

  


रायपुर। अक्सर यातायात पुलिस और जवानों के बारे में ये खबरे सुनने को मिलती है कि “सिपाही का रिश्वत लेते वीडियों वायरल…दरोगा ने गाड़ी छोड़ने मांगी घुस…” ! इसके ठीक उलट रायपुर के यातायात थाना में ड्यूटी करने वाले नीलांबर ने लाखों रुपए से भरा बैग ही लौटा दिया।

जानकारी के मुताबिक नवा रायपुर के कयाबांधा यातायात थाना में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 1602 नीलांबर सिन्हा अपनी ड्यूटी करने के बाद घर लौट रहा था। नीलांबर की ड्यूटी आज एयरपोर्ट के नज़दीक लगी थी जहाँ से वापस अपने घर माना कैम्प जाने के लिए निकला था।

इसी दौरान माना क्षेत्रांतर्गत स्थित राय पब्लिक स्कूल के सामने रोड में नीलांबर को एक सफेद रंग का बैग मिला। पुलिसकर्मी द्वारा बैग को खोलकर चैक करने पर बैग के अंदर अलग-अलग बण्डलों में 2000 एवं 500 के नोट रखा होना पाया गया। जिसकी सूचना उसने तत्काल अपने सीनियर अफसरों को दी।

उन्होंने इस सुचना को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों तक पहुंचाई। जिसके बाद नीलांबर ने खुद नोटों से भरा ये बैग को सिविल लाईन थाने में लाकर जमा किया। थाने में जब इस रकम की गिनती की गई तब बैग के अंदर से 45,00,000/- रूपये नगद निकले, फिलहाल पुलिस इस रकम के मालिक की तलाश कर रही है।

इधर जिले के पुलिस कप्तान प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी सुखनंद राठौर समेत तमाम अफसरों ने नीलांबर सिन्हा की तारीफ़ की है। वहीं इस मामलें में रायपुर रेज पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निलाम्बर सिन्हा को ईनाम देने की घोषणा भी की है।

No comments:

Post a Comment