भारत के मुख्य न्यायाधीश रमणा से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एन. वी. रमणा छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज देर शाम राजधानी रायपुर पहुंचे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होटल बेबीलॉन केपिटल पहुंचकर न्यायमूर्ति रमणा से सौजन्य मुलाकात की और उनका शाल और प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी, आंध्रप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा, छत्तीसगढ उच्च न्यायालय के समस्त न्यायाधीश एवम हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर वी. सी. विवेकानंदन उपस्थित थे। उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री रमणा कल 31 जुलाई को हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।
No comments:
Post a Comment