डेंगू-मलेरिया रोकथाम के लिए महापौर का घर-घर जागरूकता अभियान

 


मानसून ने दस्तक दे दी है। कुछ राज्यों में गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन राहत के साथ-साथ खतरे की घंटी भी बज रही है। खतरा है डेंगू और मलेरिया का। बारिश के मौसम से अक्टूबर तक हर साल डेंगू-मलेरिया का खतरा बना रहता है। इस मामले को लेकर कर आज नगर निगम स्वास्थ्य विभाग सलाहकार समिति की बैठक हुई। नगर निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनों के 70 वार्डो में राजधानी शहर में डेंगू-मलेरिया की रोकथाम को लेकर अब नगर निगम घर घर जागरूकता अभियान चलने जा रही है।

dengue-malaria prevention in raipur : महापौर एजाज ढेबर ने जोन स्वास्थ्य अधिकारियों को घरों में लोगों को जागरुक बनाकर घरों के विंडो कुलर के पानी को तत्काल खाली करवाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं सभी जोनों में मच्छरों के लार्वा पर कारगर अंकुष लगाने टेमीफास दवा का सघनता से व्यापक अभियान चलाकर छिड़काव सुनिष्चित करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव ने स्वास्थ्य अधिकारी एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को जनस्वास्थ्य सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए टेमीफास दवा के छिड़काव का अभियान सतत मॉनिटरिंग कर वार्डो में गुणवत्ता युक्त तरीके से चलाया जाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिए हैं।

No comments:

Post a Comment