गोधन न्याय योजना शुरु होने से 2 लाख से अधिक ग्रामीण हुए लाभान्वित, 155.60 करोड़ रूपए का भुगतान
रायपुर. गोबर बेचने वाले ग्रामीणों को योजना शुरू होने के बाद से अब तक 155.60 करोड़ रूपए का भुगतान किया जा चुका है। गौठान समितियों तथा स्व-सहायता समूह को अब तक 154.02 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया। राज्य में अब तक 8408 गौठान निर्मित हुए है.गोधन न्याय योजना से 2 लाख 52 हजार से अधिक पशुपालक ग्रामीण गोबर बेच कर सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। गोधन न्याय योजना से 2 लाख 52 हजार से अधिक पशुपालक ग्रामीण गोबर बेच कर सीधे लाभान्वित हो रहे हैं। इनमें 1 लाख 43 हजार से अधिक भूमिहीन शामिल है। छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना देश-दुनिया की इकलौती योजना है, जिसके तहत गौठानों में 2 रूपए किलो की दर से गोबर तथा 4 रूपए लीटर की दर से गौमूत्र की खरीदी की जा रही है। गोधन न्याय योजना के तहत हितग्राहियों को अब तक 335 करोड़ 24 लाख रूपए दिए जा चुके हैं। गौठानों से जुड़ी महिला समूहों को 78.62 करोड़ रूपए की आमदनी हो चुकी है
No comments:
Post a Comment