2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर पीएल पुनिया ने दिया बड़ा बयान, विधायकों का खराब परफॉर्मेंस काट सकता है टिकट!
रायपुर। छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों में से 72 सीटों में कब्ज़ा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस पार्टी ने अब मिशन 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। आने वाले विधानसभा चुनाव में फिर से जीत के लिए पार्टी नॉन परफॉर्मिंग विधायकों का टिकट काट सकती है। इसके संकेत भी प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने दे दिया है। दरअसल, छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे पीएल पुनिया ने 2023 के विधानसभा में किन विधायकों को टिकट दिए जाने के सवाल के जवाब में कहा की सभी विधायकों के जनसंपर्क और काम की समीक्षा होगी और उसके बाद ही टिकट पर निर्णय लिया जाएगा।
कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आए हुए हैं। पीएल पुनिया से जब ये पूछा गया कि 2023 के विधानसभा में किन विधायकों को टिकट दिया जाएगा तो जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘मैं आज नहीं बता सकता कि किस विधायक को टिकट मिलेगी और किसे नहीं’? जो जीतने के लायक होगा उसी को टिकट मिलेगी’। इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में आगे कहा कि सभी मौजूदा विधायकों के जनसंपर्क और काम की समीक्षा होगी और उसके बाद ही टिकट पर निर्णय लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment