टीम इंडिया ने 4-1 से जीती सीरीज : पांचवें T20 में भारत ने वेस्टइंडीज को 88 रन से हराया



 नई दिल्ली। टीम इंडिया ने पांचवें T20 मैच में वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में 88 रन से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीत लिया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाए। ओपनिंग करने आए श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। दीपक हुड्डा ने 38 और कप्तान हार्दिक पंड्या ने 28 रन बनाए।


जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 15.4 ओवर में 100 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। शिमरन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने तीन-तीन विकेट।

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने इस मैच में भारत की ओर से पारी की शुरुआत की। इन दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी में 4.3 ओवर में 38 रन जोड़े। ईशान ने अपनी पारी में 13 गेंदों का सामना किया और 1 चौका जमाया। वे खुल कर नहीं खेल पा रहे थे और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हुए। श्रेयस अय्यर करियर की सातवीं फिफ्टी जमाकर आउट हुए। उन्होंने 40 गेंदों पर 64 रन बनाए। अय्यर ने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जमाए।

दीपक हुड्डा ने 25 गेंदों पर 38 रन बनाए। उनका विकेट हेडेन वॉल्श को मिला। संजू सैमसन 15 रन बनाकर बोल्ड हुए। दिनेश कार्तिक एक बार फिर फेल रहे। वे 9 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए।


No comments:

Post a Comment