एक ही घर में मिली 6 लोगों की लाश, जांच में जुटी पुलिस
जम्मू। सिधरा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक ही घर में तीन महिलाओं समेत मिले छह लोगों के शवों ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है। सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक ही घर में रह रहे इन दो परिवारों के सभी सदस्यों की हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस विभाग ने इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा है। सभी शवों को जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि सभी शव पूरी तरह से सड़गल चुके हैं, इसीलिए वह अभी कुछ नहीं कह सकते। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही वह इस संबंध में कुछ स्पष्ट कह पाएंगे।
वहीं पुलिस की एफएसएल टीम ने घटनास्थल से सैंपल भी उठाएं हैं। प्राथमिक जांच में यह जहरीला पदार्थ निगलने का मामला बताया जा रहा है। मारे गए लोगों में सकीना बेगम पत्नी स्वर्गीय गुलाम हसन, उसका बेटा जफर सलीम और दो बेटियां रुबीना बानो, नसीमा अख्तर के अलावा नूर-उल-हबीब पुत्र हबीब उल्लाह, सज्जाद अहमद पुत्र फारूक अहमद मागरे शामिल हैं। पड़ोसियों का कहना है कि ये मकान नूर उल हबीब का है जबकि सकीना व उसका परिवार घर की देखरेख करता था। ये परिवार डोडा का रहने वाला है जबकि नूर उल हबीब श्रीनगर का रहने वाला था।
No comments:
Post a Comment