अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन ने निकाली तिरंगा यात्रा

 


रायपुर। रायपुर मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा पूरे व्यापारियों को तिरंगा वितरण किया गया। तत्पश्चात तिरंगा यात्रा लायंस क्लब गुरुनानक चौक से निकलकर अरिहंत कॉम्पलेक्स संस्था के कार्यालय में जाकर समापन किया गया। इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व सिंगल कोर इंडियन आर्मी के पूर्व हवलदार रामस्वरूप सेन द्वारा किया गया। जिसमें शहीद राजीव पांडे के भाई सुनील पांडे भी विशेष रूप से उपस्थित थे। समापन के पश्चात् दोनो का साल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया।

समापन के अवसर पर राष्ट्रगान किया गया, तत्पश्चात यात्रा समाप्त की गई। इस यात्रा में विशेष रूप से रायपुर उत्तर विधानसभा के विधायक कुलदीप जुनेजा, संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, सचिव अनिल दुग्गड, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्य मोहन खनूजा, सुशील सरफ, रमेश जैन, अशोक यादव, सतीश जग्गी, मनोज जैन, हर्षुक पटेल, विक्रम व्व्यास, प्रदीप पगारिया, हरीश चौधरी, शोएब अंसारी, राम सागर द्विवेदगी, नंदकिशोर राठी, राजेश अग्रवाल, हरीश गहलोत, पराग शाह, उदित पिरमनी, नरसीराम प्रजापति, प्रवीण पुरोहित, जयेश चौधरी, ललित सोलंकी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment