झारखंड के विधायक स्पेशल फ्लाइट से पहुंचे रायपुर



 रायपुर। सियासी संकट के बीच झारखंड के सत्ताधारी पार्टी जेएमएम और राजद के 32 विधायक समेत 35 नेता इंडिगो के विमान से रायपुर पहुंच गये हैं। सभी विधायक रायपुर एयरपोर्ट से दो लक्जरी बसों में सवार होकर मेफेयर रिसोर्ट के लिए निकले हैं। बता दें इससे पहले कि सीएम आवास से दो बसों में सवार रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। हालांकि, इन विधायकों के साथ सीएम हेमंत सोरेन नहीं आने की सूचना हैं। साथ ही JMM के कई अन्य विधायक भी नहीं गये हैं।

मालूम हो कि इससे पहले सोरेन अपने सभी विधायकों को रांची से लगभग 30 किमी दूर खूंटी पहुंचे थे और लतरातू बांध के पास एक झील में बोट की सवारी के लिए जाते देखे गए थे।

झामुमो के 19, कांग्रेस के 12 और राष्ट्रीय जनता दल के 1 विधायक शामिल हैं। इनके अलावा कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और संतोष पांडेय भी मौजूद हैं।

No comments:

Post a Comment