आजादी के अमृत महोत्सव पर भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, प्रेस वार्ता में यात्रा संबंधी जानकारी की गई साझा
रायगढ़.. शहर के होटल आशीर्वाद में आज दोपहर करीब 12 बजे एक प्रेस वार्ता रखी गई।
प्रेस वार्ता में तिरंगा यात्रा समिति के राष्ट्रवादी सदस्यों ने मीडिया कर्मियों को यह बताया कि यात्रा कि रूप रेखा कैसी होगी? यात्रा कहां से शुरू होकर कहां खत्म होगी?
14 अगस्त को 3 बजे से शहर में निकाली जाएगी भव्य तिरंगा यात्रा
प्रेस को संबोधित करते हुए युवा भाजपा नेता प्रदीप शृंगी ने कहा कि पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस उपलक्ष्य में समिति 14 अगस्त 2022 के दिन दोपहर 3 बजे से एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन कर रही है। यात्रा नटवर स्कूल प्रांगण से चालू होकर वापस नटवर स्कूल में आकर ही खत्म होगी। इस दौरान यात्रा शहर के स्टेशन चौक,महात्मा गांधी चौक,सुभाष चौक,अग्रसेन चौक,गोपी टाकीज चौक,पैलेस रोड से होते हुए गद्दी चौक फिर हंडी चौक होकर वापस नटवर स्कूल चौक में खत्म होगी। इस भव्य तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए शहर वासियों से सहयोग की अपेक्षा है। ज्यादा से ज्यादा शहर वासी इस यात्रा में भागीदारी निभाएं यही हमारी अपील है। यात्रा की जानकारी प्रशासन और पुलिस को विधिवत दे दी गई है।।
No comments:
Post a Comment