होंडा ने लॉन्च किया दमदार डियो स्पोर्ट्स स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स



 होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने अपने Dio स्कूटर का नया लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया। Honda Dio Sports के नाम वाला यह नया स्कूटर एक लिमिटेड एडिशन मॉडल के रूप में आता है। Honda Dio Sports की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत स्टैंडर्ड वैरिएंट के लिए 68,317 रुपये और डीलक्स वैरिएंट के लिए 73,317 रुपये तय की गई है। होंडा डियो स्पोर्ट्स दो अलग-अलग रंग विकल्पों में उपलब्ध है – ब्लैक के साथ स्ट्रोंटियम सिल्वर मैटेलिक और ब्लैक के साथ स्पोर्ट्स रेड

स्पेशल एडिशन स्कूटर को होंडा डीलरशिप पर जाकर और ऑनलाइन भी बुकिंग किया जा सकता है। स्कूटर स्पोर्टिंग कैमोफ्लेज ग्राफिक्स और स्पोर्ट रेड रियर सस्पेंशन के साथ आता है। हालांकि, इनके अलावा, स्कूटर का बेसिक सिल्हूट और अन्य मैकेनिकल डिटेल्स स्टैंडर्ड मॉडल के जैसे ही हैं। डीलक्स वैरिएंट में स्पोर्टी अलॉय व्हील्स मिलते हैं।

Honda Dio Sports में 110cc का PGM-FI इंजन मिलता है, जो एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) के साथ आता है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन, इंटीग्रेटेड डुअल फंक्शन स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल लिड, पासिंग स्विच और इंजन कट-ऑफ के साथ साइड स्टैंड इंडिकेटर मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो, डियो में होंडा का कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) इक्वलाइजर और थ्री-स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है। इसके साथ-साथ बेहतर माइलेज के लिए थ्री-स्टेप इको इंडिकेटर भी मिलता है।

No comments:

Post a Comment