मॉडल से रेप करने वाला आरोपी साहिल जैन हैदराबाद से गिरफ़्तार, कई मामले है दर्ज़
रायपुर। रायपुर के होटल में मॉडल से बलात्कार करने वाला आरोपी साहिल जैन गिरफ़्तार हो गया है। पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है, कुछ घंटों में रायपुर पुलिस आरोपी साहिल जैन को लेकर राजधानी पहुंचेगी। गौरतलब है कि जानकारी के मुताबिक शहर की एक 19 वर्षीय मॉडल को पहले तो आरोपी ने वीआईपी रोड स्थित एक होटल में उसके दोस्त के ज़रिए बुलवाया गया था।
युवती वहां अपने दोस्त एक शूट के सिलसिले में मिलने पहुँची थी, जिसके बाद आरोपी युवक ने युवती के साथ बालात्कार किया। आरोपी की शिनाख़्त साहिल जैन के नाम से पीड़िता ने करते हुए इस मामलें में अपनी शिकायत दर्ज़ कराई। जानकारी के मुताबिक साहिल जैन के खिलाफ पहले भी कई मामलें दर्ज़ है।
No comments:
Post a Comment