IND vs ZIM : के एल राहुल की अगवानी टीम इंडिया जिम्बाब्वे के लिए रवाना

 


मुंबई। केएल राहुल की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए शनिवार को जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के लिए रवाना हो गई है।

केएल राहुल इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे। केएल राहुल एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप से पहले इस दौरे पर अपनी टॉप फॉर्म हासिल करना चाहेंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स का नेतृत्व करने के बाद केएल राहुल के लिए यह पहला मैच होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “जिम्बाब्वे के लिए रवाना! #टीमइंडिया | #IND vs ZIM”

बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन, दीपक चाहर और कोच वीवीएस लक्ष्मण समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी नजर आ रहे है। बीसीसीआई की चयन समिति ने कुछ दिन पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 18 से 22 अगस्त के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का चयन किया था, जो इस प्रकार है

IND vs ZIM के लिए ये है भारतीय टीम :

केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

No comments:

Post a Comment