अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा का ये गाना 17 साल बाद हुआ रिलीज, क्या ट्विंकल खन्ना थी इसकी वजह?

 


मुंबई। अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा ने ‘ऐतराज’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया, लेकिन ‘वक्त’ फिल्म के बाद दोनों स्टार्स ने फिर कभी साथ में स्क्रीन शेयर नहीं की। इस जोड़ी को फिर साथ देखने का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए अब एक खुशखबरी है। अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा का एक 2005 में शूट हुआ था लेकिन इसे 17 साल बाद रिलीज किया गया है। गाने का नाम है ‘वो पहली बरसात’।

प्रियंका और अक्षय ने फिल्म ‘बरसात’ के लिए ये गाना शूट किया था, लेकिन बाद में अक्षय ने ये फिल्म छोड़ दी। इसके बाद डायरेक्टर सुनील दर्शन ने प्रियंका के साथ बॉबी देओल को लीड रोल में लेकर फिल्म बनाई थी। हाल ही में डायरेक्टर सुनील दर्शन ने इस गाने और फिल्म के बारे में चर्चा की थी। उन्होंने बताया था कि अक्षय और प्रियंका फिल्म के लिए शूट शुरू कर चुके थे और दोनों ने साथ में टाइटल ट्रैक भी शूट कर लिया था, लेकिन अक्षय को इस बीच अपनी कोई ‘पारिवारिक समस्या’ सुलझानी थी।

सुनील ने कहा था कि अक्षय के लिए ये समस्या बड़ी थी, वरना वो कभी इस तरह बीच में फिल्म नहीं छोड़ते। रिपोर्ट्स में ऐसा भी बताया जाता है कि उन दिनों अक्षय और प्रियंका की करीबी को लेकर कई तरह की अफवाहें आने लगी थीं, इसलिए ट्विंकल खन्ना ने अक्षय से कहा था कि वो फिल्म में काम न करें। ‘बरसात’ छोड़ने के पीछे असली वजह क्या थी ये तो अक्षय ही बेहतर बता सकते हैं। मगर फैन्स के लिए ‘वो पहली बरसात’ गाना अक्षय और प्रियंका की जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है।

No comments:

Post a Comment