बड़ा हादसा : बस और ट्रक की भीषण टक्कर, हादसे में 8 की मौत, दो दर्जन से अधिक लोग घायल
लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर दर्जनों यात्रियों से भरी निजी बस और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। मौके पर जिले के आला-अफसर भी पहुंचे हुए हैं।
इस दर्दनाक हादसे में बस यात्रियों में से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत गंभीर है।
जानकारी के अनुसार धौरहरा से करीब 50 यात्रियों को लेकर एक निजी बस सुबह करीब साढ़े सात बजे लखीमपुर आ रही थी, तभी ईसानगर थाना क्षेत्र के खमरिया पुलिस चौकी के पास शारदा नदी के पुल पर लखीमपुर की ओर से बहराइच जा रही एक ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। दोनों गाड़ियों में टक्कर इतना जोरदार था की बस के परखच्चे उड़ गए।
No comments:
Post a Comment