मेडिशाईन हॉस्पिटल किडनी ट्रांस्प्लांट के लिए रजिस्टर्ड

 


रायपुर. न्यू राजेंद्र नगर अम्लीडीह स्थित श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल को स्वास्थ्य विभाग ने किडनी ट्रांस्प्लांट के लिए रजिस्टर्ड किया है. अस्पताल को ह्यूमन आर्गन एक्ट के तहत ये रजिस्ट्रेशन मिला है. यानी अब श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में मरीजों की किडनी ट्रांस्प्लांट संभव हो गई है. ये रजिस्ट्रेशन 5 वर्षों के लिए अस्पताल को मिला है.



No comments:

Post a Comment