राजधानी के दो अलग अलग इलाकों में चाकूबाजी, कलेक्शन अधिकारी समेत एक अन्य युवक पर आरोपियों ने किया हमला
रायपुर। राजधानी में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। जहां रविवार रात दो आरोपियों ने एक युवक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पूरा मामला गुढ़ियारी थाना इलाके का है।
जानकारी के अनुसार, गणेश पंडाल से डीजे वाले युवक को छोड़ने जाते समय यह घटना हुई। रविवार रात शुक्रवारी बाजार लक्ष्मी मेडिकल के पास आरोपियों ने बीएसयूपी कॉलोनी सड्डू निवासी युवक विकास पांडेकर को रोककर सोने की चेन छीनने की कोशिश की और जब युवक ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसके जांघ,पेट समेत कई जगह पर वार किया। घायल युवक माइक्रो फाइनेंस में कलेक्शन अधिकारी के पद पर है कार्यरत है। जिसका गंभीर हालत में कोटा स्थित निजी अस्पताल में इलाज जारी है। गुढ़ियारी पुलिस 2 संदेही हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं दूसरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। यहां माना बस्ती से अभनपुर पहुंच मार्ग में विवाद होने पर माना बस्ती निवासी लल्ला बंजारे पर आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगो ने गंभीर हालत में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया है। माना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
No comments:
Post a Comment