निगम के ईई पीके पंचायती को पीटने वाले आदतन बदमाश विक्की पाण्डेय की जमकर हुई पिटाई
बिलासपुर। नगर निगम के कार्यपालन अभियंता पी के पंचायती की सरेराह पिटाई करने वाला आदतन बदमाश विक्की पाण्डेय की बीती रात मगरपारा चौक में जमकर पिटाई की गई। देर रात रंगदारी कर रहे विक्की पाण्डेय को दो युवकों ने बैट औऱ डंडे से जमकर पीटा विक्की की प्रेमिका इस दौरान स्कूटी लिए किनारे खड़ी रही घटना की रिपोर्ट पुलिस में दोनों पक्ष ने दर्ज नही कराई देर रात हुई मारपीट का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया अब पुलिस स्वतः संज्ञान लेकर मामले की जांच करने की बात कह रही है।
जेल से हाल ही में छूटे सकरी निवासी आदतन बदमाश विक्की पाण्डेय से हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद शहर की पुलिसिंग पर सवाल उठ रहे है मगरपारा मुख्य मार्ग में हो रही मारपीट में एक युवक को 2 लोग मिलकर बल्ले से बेदर्दी से मार रहे है। इस घटना के वीडियो में एक लड़की भी नजर आ रही है वायरल वीडियो से यह सहसा समझा जा सकता है कि अपराधियों पर पुलिस का कोई डर नही है। बल्ले के दम पे बीच चौराहे पर युवक की बेखौफ होकर पिटाई की जा रही है । बहरहाल बीती रात मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में पुलिस एक्टिव हुई और इस घटना से जुड़े एक युवक को हिरासत में लिया है।
No comments:
Post a Comment