राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे रायपुर, स्वागत में लोकनृत्य…छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक दिखी
रायपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे हैं. एयरपोर्ट में स्वागत के लिए भव्य तैयारी की गई हैं। छत्तीसगढ़ संस्कृति की झलक दिख रही हैं.नड्डा के स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ा है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा का आज यहां स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति से सराबोर आत्मीय स्वागत किया गया। नड्डा के विमानतल के बाहर आने के पूर्व से ही लोकनर्तकों कि दर्जनों टोलियों ने अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन कर विमानतल परिसर में छत्तीसगढ़ की लोकशैली की छटा बिखेर दी। विमानतल परिसर में बने स्वागत मंच पर नड्डा के पहुंचते ही माहौल में उत्साह चरम पर पहुंच गया।
No comments:
Post a Comment