शत्रुघ्न सिन्हा की एम्स से अपील, कहा- राजू श्रीवास्तव का हेल्थ बुलेटिन करें जारी

   


पटना : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 32 दिनों से एम्स    अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. डॉक्टर्स उनका लगातार ट्रीटमेंट कर रहे हैं, लेकिन फैंस और उनके परिवार को राजू श्रीवास्तव की काफी चिंता हो रही है. एम्स प्रशासन ने भी अब तक उनकी हेल्थ को लेकर कोई बुलेटिन जारी नहीं किया है. लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर चिंता जाहिर करते हुए एम्स से हेल्थ बुलेटिन जारी करने को कहा है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने एम्स से हेल्थ बुलेटिन जारी करने को कहा
शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा कि, “हम हकीकत में इक्का-दुक्का अभिनेता, स्टैंड अप कॉमेडियन किंग, बेहतरीन, सेल्फ मेड मैन, एक बहुत ही अच्छे इंसान #राजू श्रीवास्तव के बारे में चिंतित और परेशान हैं, कोई भी कल्पना कर सकता है कि उनकी पत्नी और परिवार को किस आघात से गुजरना पड़ रहा होगा. ये बहुत ही निराशाजनक है कि वो एक महीने से अस्पताल में हैं.

इस छोटी उम्र में कोई पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं आ रहा है. सराहना करुंगा, अगर डॉक्टर या अस्पताल उनके हेल्थ कंडीशन पर एक नया बुलेटिन जारी करेंगे. उम्मीद है, कामना और प्रार्थना करता हूं कि वो इन सबसे जल्द ही बाहर निकलें. हर कोई उनके ठीक होने के लिए दिल से प्रार्थना कर रहा है.”

राजी की बेटी ने अफवाहों पर ध्यान न देने की गुजारिश की थी
पिछले महीने, उनके हेल्थ को लेकर चल रही अफवाहें के सामने आने के बाद, राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैंस से केवल परिवार के बयानों पर भरोसा करने का आग्रह किया. उन्होंने लिखा, “प्रिय सभी शुभचिंतकों, मेरे पिता श्री राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है और वो धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. वो इस समय वेंटिलेटर पर हैं.

No comments:

Post a Comment