नशे के खिलाफ बागबाहरा पुलिस की कार्रवाई,एक आरोपी पुलिस हिरासत में
पुलिस अधीक्षक महोदय भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव तथा अनुविभागीय अधिकारी प्रतिभा चंद्रा देवागंन के निर्देशन में बागबाहरा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब बिक्री पर लगातार नजर रखी जा रही है कि आज दिनांक 07/10/2022 को मुखबिर सूचना पर विष्णु प्रसाद सोनवानी पिता रामाश्रय सोनवानी उम्र 48 साल साकिन वार्ड नं0 12 मण्डी पारा बागबाहरा जिला महासमुंद के कब्जे से एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी में 82 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी सीलबंद कुल 14760 एमएल एवं 29 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की प्रत्येक में 180-180 एमएल भरी सीलबंद कुल 5220 एमएल , एक सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन 05 लीटर वाली में भरी हाथ भट्टी की महुआ शराब 05 लीटर 5000 एमएल जुमला शराब 24980 एमएल प्लेन शराब 6560 रूपये गोवा 3480 रूपये महुआ शराब 1000 रूपये जुमला कीमती 11040 रूपये को मौके पर गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी गयी। आरोपी के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध क्रमांक 221/2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में SDOP बागबाहरा श्रीमति प्रतिभा चंद्रा देवागंन ,थाना प्रभारी बागबाहरा प्रशिक्षु DSP गरिमा दादर ,सउनि जनक लाल पटेल ,आरक्षक दिनेश कुर्रे ,आरक्षक जितेन्द्र ध्रुव का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment