अगर मेरी हत्या या हमला होता है तो रायपुर पुलिस व छत्तीसगढ़ शासन जवाब दे होंगे- संजीव अग्रवाल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की दो यूनिवर्सिटी के फर्जी डिग्री मामले में जनहित याचिका दायर करने वाले RTI एक्टिविस्ट संजीव अग्रवाल ने अपनी जान को खतरा बताया है और उन्होंने कहा है कि अगर मुझ पर कोई भी हमला या मेरी हत्या होती है तो इसकी जिम्मेदार रायपुर पुलिस और छत्तीसगढ़ शासन होगी।
RTI एक्टिविस्ट संजीव अग्रवाल ने कहा है कि आईएसबीएम यूनिवर्सिटी, मैट्स यूनिवर्सिटी के संचालक विनय अग्रवाल गजराज पगारिया मेरी हत्या करा सकते हैं। फर्जी डिग्री बनाने वालों को छत्तीसगढ़ शासन के अधिकारीयो का भी मोन समर्थन अगर मेरी हत्या होती हैं तो रायपुर पुलिस व छत्तीसगढ़ शासन जवाब दे होंगी। मेरे द्वारा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में दोनों यूनिवर्सिटी के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक जनहित याचिका दायर की है। जिसपर उच्च न्यायालय ने अंतिम अवसर दोनों यूनिवर्सिटी को उनके जवाब के लिए दिया है। इसी जनहित याचिका को लेकर मेरी हत्या करा सकते है।
उन्होंने आगे बताया कि मेरे द्वारा छत्तीसगढ़ के DGP को 16/6/2021 को एक ज्ञापन दिया था फिर गुरुवार यानी 6 अक्टूबर 2022 को एक ज्ञापन रायपुर पुलिस अधीक्षक को दिया है।
No comments:
Post a Comment