जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगण 21 नवम्बर को करेंगे पदभार ग्रहण
छत्तीसगढ़ राज्य जीव जंतु कल्याण बोर्ड के नियुक्त अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य का पदभार ग्रहण करेंगे। पदभार ग्रहण का यह कार्यक्रम कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे के मुख्य अतिथि में 21 नवम्बर को दोपहर 12 बजे छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं विकास निगम कार्यालय तेलीबांधा रायपुर में आयोजित होगा। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग महामण्लेश्वर राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल विशेष अतिथि होंगे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विद्याभूषण शुक्ला जिला बलौदा बाजार को बोर्ड का अध्यक्ष एवं आलोक चंद्राकर जिला महासमुंद उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। बोर्ड के सदस्य के रूप में मदनमोहन खण्डेलवाल जिला-धमतरी, नारायण खंडेलिया जिला जांजगीर चांपा, दानेश्वर साहू जिला बेमेतरा, करण देव जिला सुकमा, संजय जैन जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी एवं मदन देवांगन जिला रायपुर का मनोनयन किया गया है।
No comments:
Post a Comment