सूर्यकुमार यादव को ‘ घास’ ने बनाया खास, मिस्टर 360 डिग्री की बड़ी INSIDE Story



सूर्यकुमार यादव…ये नाम इस वक्त क्रिकेट की दुनिया में छाया हुआ है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में तो सूर्यकुमार ने कमाल ही कर दिया है. अपने गजब के शॉट्स के दम पर इस खिलाड़ी ने गेंदबाजों की नाक में दम किया हुआ है. सूर्यकुमार ने 75 की औसत से 225 रन बना लिए हैं और गजब की बात ये है कि इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट भी 190 से ज्यादा का है. एक नंबर 4 पर उतरने वाले बल्लेबाज के लिए इतना बेहतरीन प्रदर्शन करना इतना आसान नहीं है लेकिन सूर्यकुमार ने ये कर दिखाया. ये सब सूर्यकुमार यादव की मेहनत का नतीजा है जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले की थी।


आपको बता दें टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज से पहले सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के मैदान पर स्पेशल ट्रेनिंग की. सूर्यकुमार यादव ने उस ट्रेनिंग में ऐसा क्या किया कि वो ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर रनों का अंबार लगा रहे हैं?


सूर्यकुमार को घास ने बनाया खास

सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए पारसी जिमखाना में प्रैक्टिस की थी. सूर्यकुमार यादव ने इस मैदान पर हरी पिच बनवाई जिसपर अतिरिक्त उछाल था. इसके अलावा उन्होंने एक साइड आर्म स्पेशलिस्ट गेंदबाज को भी बुलाया. साथ ही उन्होंने एक थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट के साथ भी प्रैक्टिस की. सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलियाई पिचों के अतिरिक्त उछाल के चलते ये फैसला किया था।


सूर्यकुमार यादव को क्या फायदा हुआ?

पारसी जिमखाना की हरी पिच पर बल्लेबाजी करने से सूर्यकुमार यादव को ऑस्ट्रेलियाई हालात में ढलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. उन्होंने पेस और बाउंस के खिलाफ लगातार स्कूप शॉट्स खेलने की ट्रेनिंग की. यही वजह है कि ये खिलाड़ी इस टी20 वर्ल्ड कप में विकेट के आगे नहीं बल्कि पीछे ज्यादा रन बना रहा है. सूर्यकुमार यादव तेज गेंदबाजों की तेजी का इस्तेमाल कर शॉट्स खेल रहे हैं और स्पिनर्स के खिलाफ वो स्वीप जैसे शॉट्स खेल रहे हैं।


बता दें सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में बताया था कि वो जिस तरह मैच में बल्लेबाजी करते हैं कुछ वैसा ही वो नेट्स पर भी करते हैं. सूर्यकुमार यादव नेट्स पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी नहीं करते हैं. मतलब ये है कि वो अपने विकेट की कीमत मैच ही नहीं बल्कि प्रैक्टिस के दौरान भी काफी ऊपर समझते हैं और यही बात उनको दूसरे बल्लेबाजों से खास बनाती है।


No comments:

Post a Comment