एलन मस्क ने आखिर ऐसा क्या कहा जो मैनेजर को सुनते ही आ गई उल्टी, जानें मामला
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter का अधिग्रहण करने के बाद से Elon Musk ने ट्विटर को लेकर कई बड़े फैसले लिए हैं. इनमें से एक कठोर पैसला ट्विटर में काम करने वाले कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने का भी था. न्यूयॉर्क टाइम्स की हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट से एक नई जानकारी का पता चला है, इस रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने जैसे ही कंपनी में काम करने वाले सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का अपना फरमान ट्विटर मैनेजर को सुनाया, ट्विटर मैनेजर ने इस फरमान को सुनते ही पास पड़े कूड़ेदान में उल्टी कर दी।
बता दें कि इस रिपोर्ट का टाइटल था, “टू वीक्स ऑफ Chaos: इनसाइड एलन मस्क टेकओवर ऑफ ट्विटर”. इस रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर कंपनी से हुई कर्मचारियों की छंटनी, एलन मस्क का कंपनी में बदलाव और नए प्रोडक्ट की डेडलाइन जैसे बड़े फैसले शामिल हैं. साथ ही यह भी साफ किया गया है कि इस रिपोर्ट के लिए ट्विटर में काम करने वाले कम से कम 36 कर्मचारियों का इंटरव्यू लिया गया था।
रिपोर्ट से पता चला है कि दस्तावेजों से इस बात की जानकारी मिली है कि कंपनी में काम करने वाले कुछ टॉप अधिकारियों को ईमेल द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था. इसी के साथ एक इंजीनियरिंग मैनेजर को सैकड़ों कर्मचारियों को कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाने यानी छंटनी के लिए कहा गया था. एलन मस्क का ये फरमान सुनते ही मैनेजर ने पास पड़े कूडे़दान में उल्टी कर दी. वहीं, कुछ लोग एलन मस्क द्वारी दी गई डेडलाइन को पूरा करने के लिए ऑफिस में सोते हुए नजर आए।
2 नवंबर को ट्विटर में काम करने वाले कर्मचारियों को इंटरनल स्लैक मैसेजिंग सिस्टम से पता चला था कि एचआर और लीगल टीम्स छंटनी के बारे में बात कर रहे हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स को मिले इस मैसेज के बाद रिपोर्ट में कहा गया है कि एक कर्मचारी ने कहा था कि कंपनी से 3738 कर्मचारियों को निकाला जाएगा या फिर कंपनी में काम करने वाले 50 प्रतिशत लोग कंपनी से बाहर जाएंगे।
No comments:
Post a Comment