बेटी और दामाद के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई से रिटार्यड आईपीएस नाराज, हाई कोर्ट जाएंगे दंपति



बिलासपुर के बोदरी आशीर्वाद वैली कॉलोनी के सोसायटी अध्यक्ष के प्रताड़ना से रिटायर्ड आईपीएस की वृद्धा बेटी व दामाद परेशान है। चकरभाठा पुलिस भी पीड़ितों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई कर दी है। पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रहीं है। इससे तंग आकर वृद्ध दंपत्ति पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहें हैं।


चकरभाठा थाना क्षेत्र के बोदरी आशीर्वाद वैली कॉलोनी के रहने वाले अरविंद सिंह (65) रिटायर्ड एसईसीएल कर्मचारी हैं। उनकी पत्नी कविता सिंह रिटायर्ड आईपीएस के बेटी हैं। कविता का आरोप है कि आशीर्वाद वेली कालोनी सोसायटी अध्यक्ष के निमेष उनकी बेटी के साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट की। यही नहीं फटाखा फोड़ने को लेकर उनके बेटे के साथ भी निमेष ने गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी भी दी है।


जिसका विरोध करते हुए कविता की बेटी जिम गई थी। वहां निमेष ने जिम के बाहर उनका मोबाइल को तोड़ दिया और दुर्व्यवहार किया। जिसके बाद बीच बचाव में उनकी बेटी ने निमेष को थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने बताया कि निमेष लगातार उनके परिवार के साथ दुर्भावना रखकर परेशान करते आ रहा हैं, जिसकी शिकायत चकरभाठा थाना में की गई, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं ली और पीड़िता वृद्धा के खिलाफ उल्टा एकतरफा कार्रवाई करते हुए अपराध दर्ज कर लिया। पीड़िता कविता सिंह ने मामले में एसएसपी को शिकायत सौंपकर निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। लेकिन अभी तक निमेष के खिलाफ कोई करवाई नहीं की गई है। अब पीड़िता वृद्ध दंपति पुलिस के खिलाफ हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।


जिम में हुई थी मारपीट

बोदरी आशीर्वाद वैली कॉलोनी के अध्यक्ष निमेष पांडेय और पीड़िता की बेटी के बीच जमकर मारपीट हुई थी। विडियो सामने आया था। जिसमे निमेष को थप्पड़ मारा था। निमेष की शिकायत पर पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया। वृद्धा ने भी शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की और


पुलिस का एकतरफा कार्रवाई की। उनका कहना है कि पुलिस ने मामले में एकतरफा कार्रवाई की है,जबकि उनके पक्ष को उनके शिकायत को नहीं सुनी गई।



No comments:

Post a Comment