स्वास्थ्य विभाग के तहत-ग्राम झाल के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 28.51 लाख रुपये

बेमेतरा, प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात और जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए करोड़ों रूपए की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री बघेल बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में 12857.29 लाख रूपए के 115 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा 4348.47 लाख रुपये का लोकार्पण एवं 8508.82 लाख रुपये का भूमिपूजन करेंगे।  
मुख्यमंत्री बघेल बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में 4348.47 लाख रुपये के 72 विकास कार्याे का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री  बघेल बेमेतरा विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बेमेतरा के तहत-देवरबीजा में कार्यालय गोदाम एवं कर्मशाला निर्माण भाग-01 हेतु 10 लाख रुपये, देवरबीजा में कार्यालय गोदाम एवं कर्मशाला निर्माण भाग-02 हेतु 10 लाख रुपये, शास. प्राथमिक शाला झाल में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु 8.32 लाख रुपये, शास. उद्यान रोपणी नेवनारा में चैनलिंक फेसिंग जीर्णाेद्वार हेतु 5 लाख रुपये, दाढ़ी में कार्य शास. आयु. औषधालय में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम मोहरेंगा में कार्य शास. आयु औषधालय में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम मउ में शास. आयु. औषधालय में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम टकसिंवा में शास. आयु औषधालय में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य 5 लाख रुपये, ग्राम कुसमी में शास. आयु औषधालय में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य हेतु 5 लाख रुपये, ग्राम गोंड़गिरी में शास. आयु. औषधालय में ब्रांडिंग, योगा शेड एवं रिनोवेशन कार्य 5 लाख रुपये, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य शा.प्रा शाला मनियारी में 4.71 लाख रुपये, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य शा.प्रा.शाला गोडगिरी में 4.71 लाख रुपये, अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य शा.प्रा.शाला सरदा में 4.71 लाख रुपये, बेमेतरा में सी-मार्ट हेतु किचन शेड एवं शौचालय निर्माण कार्य 4.70 लाख रुपये, बालक हा.से. देवरबीजा में शौचालय निर्माण हेतु 4.12 लाख रुपये, उपस्वास्थ्य केन्द्र का जीर्णाेद्धार कार्य सिंगारडीह हेतु 4.00 लाख रुपये, ग्राम कुसमी, पतोरा, लेंजवारा, भिलौरी, कुरुद, चेटुवा, बारगांव, बावामोहतरा, उमरिया, नगपुरा, मोहरेंगा एवं मरतरा के उप स्वास्थ्य केन्द्र के जीर्णोद्धार कार्य प्रत्येक गांव के लिए क्रमशः 4-4 लाख रुपये, इसी तरह उप स्वास्थ्य केन्द्र जीर्णोद्धार कार्य रेवे के लिए 3.50 लाख रुपये, उप स्वास्थ्य केन्द्र जीर्णोद्धार कार्य ग्राम खर्रा के लिए 3.50 लाख रुपये, ग्राम पंचायत छिरहा के महाराणाप्रताम प्रताप चौक में सौंदर्यीकरण एवं चबूतरा निर्माण कार्य हेतु 3 लाख रुपये, ग्राम बहेरा के उप स्वास्थ्य केन्द्र जीर्णोद्धार हेतु 2.50 लाख रुपये, ग्राम कठौतिया के उप स्वास्थ्य केन्द्र जीर्णोद्धार हेतु 2 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल है।
स्वास्थ्य विभाग के तहत-ग्राम झाल के उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतु 28.51 लाख रुपये, 02 नग 02 जी 02 एफ क्वाटर भवन निर्माण जिला चिकित्सालय बेमेतरा हेतु 146 लाख रुपये, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मरका में भवन निर्माण कार्य हेतु 61.96 लाख रुपये, जिला चिकित्सालय में शवागार निर्माण हेतु 15.40 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल है।
छ.ग. गृह निर्माण मण्डल उपसंभाग के तहत-बेरला जिला बेमेतरा में अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय निर्माण कार्य हेतु 79.97 लाख रुपये, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेरला के प्रथम तल पर अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य हेतु 149.81 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल है।
लोक निर्माण विभाग के तहत-मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना अंतर्गत सुरजपुरा टकसींवा ताकम मुख्य मार्ग से हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन/पंचायत भवन/आंगनबाड़ी केन्द्र भवन ग्राम टकसींवा मे पहुंच मार्ग निर्माण हेतु 49.99 लाख रुपये, बेमेतरा संभाग अंतर्गत सरदा-सिंगदेही मार्ग लंम्बाई 3.20 कि.मी. मजबूतीकरण कार्य हेतु 79.99 लाख रुपये, बेमेतरा संभाग अंतर्गत मटिया अछोली पहुंच मार्ग लं. 2.85 किमी. का पुलिया सहित निर्माण कार्य हेतु 79.99 लाख रुपये, जिला बेमेतरा के हसदा से उफरा मार्ग लं. 5.175 किमी. में सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित (कार्य वर्ष 2018-19) हेतु 910.93 लाख रुपये, जिला बेमेतरा के सिलघट से लावातरा (भिंभौरी) मार्ग लं. 4.30 किमी. सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित (कार्य वर्ष 2018-19) लागत राशि 582.90 रुपये, जिला बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के तारालिम प्रायमरी स्कूल पहुंच मार्ग (सी.सी. रोड) निर्माण कार्य लंबाई 0.75 किमी. लागत राशि 49.98 लाख रुपये, जिला बेमेतरा के बेरला ब्लॉक के तारालीम मेन रोड से बस्ती पहुंच मार्ग (डामरीकरण) निर्माण कार्य लंबाई 800 मी. लागत राशि 49.98 लाख रुपये, जिला बेमेतरा भाठासोरही (सोढ़) से नवागांव मार्ग लं. 2.15 किमी. में सड़क निर्माण पुल-पुलिया सहित लागत राशि 408.40 लाख रुपये, बेमेतरा कवर्धा लोलेसरा मुख्य मार्ग से शासकीय हाईस्कूल भवन/कबीर साहेब ग्रंथ स्थल लोलेसरा पहुंच मार्ग लंबाई 622 मी. का निर्माण कार्य लागत राशि 49.99 लाख रुपये, जिला बेमेतरा वि.ख. बेमेतरा के सिंघौरी में शास. हाईस्कूल भवन का निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2019-20) हेतु 75.23 लाख रुपये, बेमेतरा रेस्ट हाऊस परिसर में मिटींग हॉल का निर्माण कार्य हेतु 31.39 लाख रुपये, शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा में पोर्च, प्रवेश द्वार, गार्ड रुम एवं स्टेज की छत निर्माण कार्य हेुत 23.35 लाख रुपये एवं लायब्रेरी बिल्डिंग में एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के लिए 15.83 लाख रुपये, ग्राम लोलेसरा में कबीरपंथ धर्मावलंबियों के मेला स्थल में भवन निर्माण हेतु 50 लाख, लोलेसरा मेला स्थल में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य हेतु 50 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल है।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के तहत-ग्राम पौंसरी में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना हेतु 63.20 लाख रुपये, खम्हरिया में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना हेतु 60.81 लाख रुपये, कुसमी में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना हेतु 72.45 लाख रुपये, मटका में एकल ग्राम नलजल योजना हेतु 110.74 लाख रुपये, बिलई में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना हेतु 59.43 लाख रुपये, जेवरी में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना हेतु 118.56 लाख रुपये, सिंघौरी में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना हेतु 34.38 लाख रुपये एवं खम्हरिया में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना हेतु 28.27 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत-ग्राम बावामोहतरा में महामाया मंदिर के समीप छत ढलाई 5 लाख रुपये, चोटमर्रा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य हेतु 6.45 लाख रुपये, मंजगांव में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य हेतु 6.45 लाख रुपये, पिपरोलडीह में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य हेतु 6.45 लाख रुपये, चोटमर्रा में आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-02 भवन निर्माण कार्य हेतु 6.45 लाख रुपये, गाड़ामोर में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 6.50 लाख रुपये एवं गाम पाहंदा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य हेतु 5 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल है।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तहत-33/11 केव्ही लावातरा उपकेन्द्र (बेरला) हेतु 194.48 लाख रुपये, 33/11 केव्ही लावातरा उपकेन्द्र (भरदा) हेतु 250.48 लाख रुपये, 33/11 केव्ही लोलेसरा उपकेन्द्र (बेरला) हेतु 171 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में 8504.82 लाख रुपये के 43 विकास कार्याे का करेंगे भूमिपूजन
मुख्यमंत्री श्री बघेल बेमेतरा विधानसभा के भेंट-मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बेमेतरा के तहत-बेमेतरा मेन रोड से जंगलपुर हेतु 47.61 लाख रुपये, दाढ़ी से बंधी रोड हेतु 26.11 लाख रुपये, मुख्य मार्ग से दमईडीह रोड हेतु 63.47 लाख रुपये, बेरला लावातरा से तकसीवा ताकम हेतु 150.93 लाख रुपये, बेरला विकासखण्ड के तहत भाठासोरही कुम्हीगुड़ा बचेड़ी से खपरी (वृहद पुल) हेतु 1810.88 लाख रुपये, गोड़ामोर सिंगारडीह से बोहारडीह (वृहद पुल) हेतु लागत 328.30 लाख रुपये, गोड़ामोर सिंगारडीह से बोहारडीह (वृहद पुल) हेतु लागत 334.19 लाख रुपये शामिल है।
छ.ग. गृह निर्माण मण्डल उप संभाग बेमेतरा के तहत- मऊ/लोलेसरा/उमरिया/सेमेरिया/कुसमी/बारगांव/अछोली/चोगीखपरी/किरीपुर/कंतेली/खिलोरा/सोढ़/पतोरा/मावलीभाठा/खुडमुडा/गोडगिरी/सल्धा/डगनिया/(ब)/लेजवारा/भैंस/अतरिया/पेण्ड्रीतराई/जिया/कु़रुद सहकारी साख संरचना के अंतर्गत नवीन सहमतियों में नाबार्ड की सहायता से जिला-बेमेतरा अंतर्गत विभिन्न सीनों ना 24 नग गोदाम सह कार्यालय निर्माण कार्य हेतु 613.44 लाख रुपये, बेमेतरा मे आदिवासी समाज हेतु सामजिक भवन निर्माण कार्य 20 लाख रुपये, ग्राम मटका, जिला-बेमेतरा मे स्थित आदिवासी समाज के सामजिक भवन मे बाउड्रीवॉल निर्माण कार्य 10 लाख रुपये, बेमेतरा मे राजपुत समाज हेतु सामजिक भवन निर्माण कार्य 20 लाख रुपये, बेमेतरा मे मेमन समाज हेतु आंबटित भूमि पर सामजिक भवन के जीणोद्वार कार्य 10 लाख रुपये, बेमेतरा मे सेन समाज हेतु सामजिक भवन निर्माण कार्य 20 लाख रुपये, बेमेतरा मे सिन्हा समाज हेतु सामजिक भवन निर्माण कार्य 20 लाख रुपये, बेमेतरा मे धोबी समाज हेतु सामजिक भवन निर्माण कार्य 20 लाख रुपये शामिल है।
लोक निर्माण विभाग के तहत-वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल जिला बेमेतरा के लेंजवारा से भटगांव मार्ग लं. 2.825 किमी. चौड़ीकरण कार्य 483.10 लाख रुपये, वर्ष 2021-22 के बजट में शामिल जिला बेमेतरा के सल्धा-सिंघौरी-मनियारी- परपोड़ा मार्ग लं. 9.575 किमी. निर्माण कार्य 1167.43 लाख रुपये, जिला बेमेतरा के हसदा गोड़गिरी मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य लम्बाई 3.00 किमी. (कार्य वर्ष 2021-22) 556.96 लाख रुपये, कुसमी खुड़मुड़ी सिलतरा मार्ग (मु.जि.मा.) से खुड़मुड़ी में आंगनबाड़ी केन्द्र प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं ग्राम पंचायत भवन पहुंच मार्ग लं. 900 मी. का निर्माण कार्य 49.86 लाख रुपये, कुसमी अकोली मार्ग (मु.जि.मा.) से स्कूल/आंगनबाड़ी अकोली पहुंच मार्ग लंबाई 925 मी. का निर्माण कार्य 49.40 लाख रुपये, विधानसभा बेमेतरा अंतर्गत ग्राम खमतराई मंल सुरहोली देवादा खंगारपाट मार्ग (मु.जि.मा.) से आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन एवं स्कूल भवन तक पक्का नाली एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 49.93 लाख रुपये, रा. रा. क्रमांक-30 (कवर्धा सिमगा मार्ग) से स्कूल/आंगनबाड़ी पथ पहुंच मार्ग लं. 1.20 किमी. निर्माण कार्य 49.93 लाख रुपये, पिपरोलडीह बारगांव (मटिया) मुड़पार मार्ग का चौड़ीकरण एवं उन्नतीकरण कार्य (द्वितीय अनुपूरक वर्ष 2020-21) (लं. 10.125 किमी.) लागत राशि 2830.11 लाख रुपये, तेन्दुभाठा से कोबिया मार्ग का पुल-पुलिया सहित निर्माण कार्य लम्बाई 3.15 किमी. (कार्य वर्ष 2021-22) लागत राशि 699.69 लाख रुपये, बेमेतरा में (500 सीटर) ऑडिटोरियम का निर्माण कार्य (कार्य वर्ष 2020-21) लागत राशि 779.27 लाख रुपये, तहसील कार्यालय भवन बेमेतरा में एस.डी.एम. बैठक कक्ष के जीर्णाेद्धार किये जाने का कार्य 13.45 लाख रुपये, स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा में खेल मैदान एवं भूमि समतलीकरण कार्य हेतु 37.16 लाख रुपये, स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा में गार्डन उन्नतीकरण कार्य हेतु 37.35 लाख रुपये, स्वामी आत्मानंद शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बेमेतरा में कल्चर हॉल निर्माण कार्य हेतु 190.78 लाख रुपये शामिल है।
नगर पालिका परिषद बेमेतरा के तहत-बेमेतरा के विभिन्न वार्डाें में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य लागत राशि 287.33 लाख रुपये एवं पाण्डेय तालाब सौंदर्यीकरण कार्य लागत राशि 39.54 लाख रुपये शामिल है।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत-ग्राम बैजी में सामुदायिक भवन निर्माण राशि 5 लाख, ओटेबंद में सामुदायिक भवन निर्माण राशि 5 लाख, चेटुवा में गुरु अमरनाथ बाबा समाधि स्थल के समीप सांस्कृतिक मंच निर्माण राशि 5 लाख, सोंढ़ में सांस्कृतिक मंच निर्माण राखी कुर्रे के घर से लेकर गौरसिंग के घर तक राशि 5 लाख, घोटमर्रा में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य राशि 5 लाख, भरदा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य राशि 6.50 लाख रुपये, जमघट में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 6.50 लाख रुपये, नवागांव में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख रुपये, सरदा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख रुपये एवं डंगनिया (ब) में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख रुपये शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तहत-33/11 केव्ही घोटमर्रा उपकेन्द्र हेतु 192.91 लाख रुपये एवं 33/11 केव्ही कण्डरका उपकेन्द्र हेतु 205.68 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल है।

 

No comments:

Post a Comment