सीएम भूपेश बघेल ने ग्राम मरारकसीबहरा पहुंचकर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की

 


मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने ग्राम मरारकसीबहरा पहुंचकर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ।


भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत, राज्य गीत अरपा पैरी के धार से।

भेंट मुलाकात को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो किसानों का ऋण माफ करेंगे, वादा सरकार बनते ही पूरा किया।




उन्होंने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त 31 मार्च के पहले मिल जाएगी।

मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसका- किसका कर्ज माफ हुआ है ? इस पर एक स्वर में सहमति जताते हुए किसानों ने हां में जवाब दिया।

No comments:

Post a Comment