मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने लाहोद में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जनता से संवाद की शुरुआत की, करोडो के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कसडोल विधानसभा के बलौदाबाज़ार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत लाहोद में भेंट-मुलाकात स्थल पहुंचे।
उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं राज्यगीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में जनता से संवाद की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के ग्राम लाहोद में 52 करोड़ 41 लाख रुपए लागत के 46 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 39 करोड़ 31 लाख रुपए लागत के 21 कार्यों का लोकार्पण और 13 करोड़ रुपए से अधिक के 25 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं।
पलारी के किसान प्रेमलाल वर्मा ने बताया कि उसे मुर्गी पालन से कोरोना के समय बहुत नुकसान हुआ। एक एकड़ की जमीन है, अभी बहुत दिक्कत हो रही है। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने क्लेक्टर को समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
लवण के मृत्युंजय पांडे ने बताया कि उन्हें धान का सभी किश्त मिल गई है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गोधन न्याय योजना का लाभ लेकर एक लाख रुपए का गोबर बेचा है।
No comments:
Post a Comment