नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया ने गांधी-नेहरू उद्यान में आयोजित पुष्प और फल, सब्जी का किया अवलोकन

 


नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां राजधानी रायपुर के गांधी-नेहरू उद्यान में आयोजित तीन दिवसीय पुष्प, फल, सब्जी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर उनके साथ मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री विनोद वर्मा और प्रकृति की ओर सोसायटी के अध्यक्ष दलजीत सिंह बग्गा सहित सोसायटी के पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस प्रदर्शनी का आयोजन प्रकृति की ओर सोसायटी रायपुर द्वारा किया गया है। इसमें उद्यानिकी विभाग इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड, रायपुर नगर निगम के सहयोग से किया गया है। प्रदर्शनी में विभिन्न स्टालों में रंग-बिरंगे पुष्प, फल, सब्जी एवं औषधीय पौधों की मनोहारी प्रदर्शनी लगाई गई है।

No comments:

Post a Comment