अधूरी रह गई दूल्हे की सुहागरात मनाने की तमन्ना, पहले ही रात दुल्हन ने कर दिया ऐसा कांड


 अलीगढ़ः शादी के बाद हनीमून पर गए एक दू्ल्हे की सपनों पर उस वक्त पानी फिर गया, जब दूल्हन पति को बेहोश कर फरार हो गई है। पति को जब होश आया और उसने पत्नी की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह अपना टूरिस्ट बैग लेकर फरार हो गई। पतासाजी करने पर खुलासा हुआ कि दुल्हन पहले ही किसी से लव मैरिज कर रखी थी। ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर रहने वाले युवक सत्यम की शादी नवंबर महीने में आगरा कैंट की रहने वाली दीपासी के साथ बैंड बाजे के साथ सैकड़ों बाराती और बड़ी धूमधाम से हुई थी। सत्यम के अनुसार 8 दिसंबर 2022 को वह और उसकी पत्नी दीपासी हनीमून मनाने के लिए पहाड़ियों की रानी उत्तराखंड चले गए।


9 तारीख को जब वह घूम कर ऋषिकेश पहुंचे तो वहां बस स्टैंड के नजदीक निजी होटल में एक कमरा लिया। पत्नी दीपासी ने उसको चाय पिलाई और चाय में ही कुछ नशे की चीज दे दी। जिसको पीने के बाद वह बेहोश हो गया। उसके कुछ देर बाद ही पत्नी दीपासी सारा सामान और पैसा टूरिस्ट ट्रॉली बैग में लेकर होटल से रवाना हो गई। रात को 2:00 बजे जब सत्यम को होश आया तो उसने होटल वालों से जानकारी की तो उन्होंने बताया कि उसकी पत्नी तो 7 बजे के लगभग ही सामान लेकर चली गई है। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने जब जानकारी की तो पता चला कि पत्नी बस में बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी।

No comments:

Post a Comment