प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना: निर्माणाधीन सड़को के परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षकों का माह फरवरी में छत्तीसगढ़ दौरा कार्यक्रम

       


प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निर्माणाधीन कार्यों में तृतीय स्तर के गुणवत्ता परीक्षण के लिए राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वे प्रदेश के चार  जिलों का दौरा कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों का परीक्षण करेंगे। राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर प्रगतिरत सड़कों की गुणवत्ता के संबंध में शिकायत व सुझाव साझा की जा सकती है।

राष्ट्रीय गुणवत्ता समीक्षक श्री अजीत सोनबा उपाले (मोबाइल नम्बर +91-9822016093) जशपुर और बलरामपुर जिले में सड़कों की गुणवत्ता का परीक्षण करेंगे। इसी तरह श्री कुलभूषण गोयल (मोबाइल नम्बर +91-7030655222) दंतेवाड़ा में और नारायणपुर में सड़कों की गुणवत्ता जांचेंगे।

No comments:

Post a Comment