प्लास्टिक मुक्त रायपुर करने की मुहिम

     



सिगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने एवं पानी की प्लास्टिक बोतलों को एक स्थान में एकत्रित कर उसे रीसायकल करने के उद्देश्य से शहर की जानी मानी एवंम वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाई हुई सामाजिक संस्था सुरक्षित भव: फाउंडेशन ने 

पात्रा इंडिया कारपोरेशन के सहयोग से लगभग 100 किलो लोहे के एक पानी की बोतल आकार का Bottle Bin  मरीन ड्राइव तेलीबांधा में लगाया  ।।

जिसका उद्घाटन माननीय आदरणीय सभापति प्रमोद दुबे रायपुर, निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी,स्मार्ट सिटी के आशीष मिश्रा, योगेश खत्री,जोन आयुक्त शर्मा जी

एवं हजारों लोगों के समक्ष किया गया।


अक्सर लोग प्लास्टिक के बोतल, प्लास्टिक के ग्लास, प्लास्टिक कैरी बैग के कचरे को इधर-उधर सड़कों में या तालाबों में फेंक देते हैं जिसे निगम को एक जगह इकट्ठा करने में या अलग-अलग करने में बड़ी तकलीफ होती है इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शहर में पहली बार इस तरह का स्ट्रक्चर बनाया गया है




वैसे तो हम सभी जानते हैं कि प्लास्टिक को रीसाइकलिंग भी किया जा सकता  है।

इसे ध्यान में रखते हुए आज सुरक्षित भव: फाउंडेशन विशुद्ध रूप से लोहे के आकार  का Bottle Bin निर्माण कर एक सार्वजनिक स्थान में स्थापित किया, ताकि सिर्फ बोतल और गिलास इस बोतल बिन में डाला जा सके।


कार्यक्रम के पूर्व मरीन ड्राइव चौक से तेलीबांधा तक *नो प्लास्टिक रैली* निकाली गई, इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए जिसमे दुकानदार एवं राहगीरों को *सिंगल यूज प्लास्टिक* का इस्तेमाल न करने का संदेश देतें हुए जागरूक किया गया ।।



नो प्लास्टिक के विषय को लेकर स्लोगन एवं क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।  

जिसमें आयोजकों द्वारा स्टील की बोतल और जूट बैग सभी प्रतिभागियों को शपथ के उपरांत बांटे गए ।।


इस अनूठे अभियान की अतिथिगणों ने सुरक्षित भव: फाउंडेशन खूब प्रशंसा की, तदुपरांत, स्लोगन प्रतियोगिता में जीते वाले प्रथम तीन प्रतिभागियों को 2000/,1500/ एवं 1000/ कैश अवार्ड भी दिए गया ।


इस कार्यक्रम में सुरक्षित भव: फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ संदीप धूपड, डायरेक्टर केशव राव, , डिप्टी डायरेक्टर निधि अग्रवाल, संस्था के अध्यक्ष बीवीएस राजकुमार, देवाशीश,  एवं सदस्य गणों में सारिका वर्मा, काजल सिंह, प्रीति मिश्रा, आकांक्षा किशोर, जितेंद्र सेठिया, दीपक मोरियानी, केशव अग्रवाल, संदीप गर्ग , नरेश, गोपाल, राहुल, ट्रैफिक विभाग के  ट्रैफिक Dsp गुरजीत सिंह, ट्रैफिक टीचर टी के भोई, पात्रा इण्डिया कारपोरेशन की लक्ष्मी मैडम (एमडी)

 प्रीति, मोहम्मद आसिफ रजा, वीटी तेजा एवम हजारों संख्या में आम जन उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment