रायपुर : राशनकार्डों में आधार सीडिंग की कार्यवाही 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्र्रचलित राशनकार्डों में पंजीकृत सभी सदस्यों का आधार नंबर प्राप्त कर सीडिंग की कार्यवाही 30 जून तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।
संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है कि आधार सीडिंग के लिए पूर्व निर्धारित समय-सीमा बढ़ाते हुए अब इसे 30 जून 2023 कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि राशनकार्डों में आधार सीडिंग की कार्यवाही प्राथमिकता से पूर्ण की जाए तथा इसकी जानकारी खाद्य संचालनालय को दी जाए।
No comments:
Post a Comment