मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश

 महासमुन्द 24 जून 2023

विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक के निर्देशानुसार गुरुवार को महासमुंद अनुविभागीय अधिकारी उमेश कुमार साहू, रामप्रसाद बघेल तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वय खीरसागर बघेल, कुसुम प्रधान द्वारा महासमुन्द विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया तथा मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया गया। मतदान केंद्रों के निरीक्षण में कुछ मतदान केंद्र जर्जर हालत में पाए जाने पर उसके स्थान पर नवीन मतदान केंद्र प्रस्तावित किए जाने की जानकारी दी गई। यहां बीएलओ एवं स्थानीय प्रतिनिधि से चर्चा कर निर्देश दिए गए ।

 इन मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाओं जैसे रैंप, शौचालय, बिजली, पानी इत्यादि के लिए आवश्यक व्यवस्था करने एवं बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान सहायक विकासखंड शिक्षाधिकारी गजेन्द्र ध्रुव एवम हल्का पटवारी दूधनाथ साहू भी मौजूद रहे। एसडीएम साहू ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता में है।


No comments:

Post a Comment