उत्तर बस्तर कांकेर : कलेक्टर ने ली चारामा तहसील के बीएलओ की बैठक
उत्तर बस्तर कांकेर 29 जून 2023
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने चारामा तहसील के सभी बीएलओ तथा सुपरवाईजरों की बैठक लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिषत बढ़ाने के लिए सभी मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देष दिये, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाने कहा गया। बीएलओे को निर्देषित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के लिए त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जाए, 18 वर्ष पूर्ण कर चुके सभी मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जावे। अक्टूबर 2005 से पहले जन्म लेने वाले सभी युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देष दिये गये। मृत एवं अन्यत्र पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करने के लिए निर्देषित किया। बीएलओ को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिस बीएलओ के क्षेत्र में 90 प्रतिषत से अधिक मतदान होगा उन्हे आगामी गणतत्रता दिवस 26 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा। मतदान का प्रतिषत बढ़ाने के लिए पिछले आम चुनाम में जिन मदातान केन्द्रों में 70 प्रतिषत से कम मतदान हुआ है, वहॉ कम मतदान के कारणों की जांच कर कमियों को दूर करने के लिए निर्देषित किया गया। अभियान चलाकर दिव्यांग मतदाताओं की मार्किंग करने तथा जेण्डर रेसियो एवं ईपी रेसियो पर ध्यान देने के निर्देष भी बीएलओ को दिये गये। मतदाता सूची में दर्ज 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तथा मतादान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने के लिए भी निर्देषित किया गया। बीएलओ को निर्देषित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि अपने व्यवहार पर अभी से अंकुष रखें तथा सर्तकर्ता के साथ अपने कार्यों को संपादित किया जावे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम कांकेर मनीष साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अषोक मारबल तथा तहसीलदार चारामा यषवंत कुमार भी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment