सूरजपुर : जितेंद्र का आईआईटी जोधपुर के एमएससी एमटेक के लिए हुआ चयन

 सूरजपुर/13 जुलाई 2023

हर्ष की बात है कि सूरजपुर जिले के तक्षशिला जिला लाइब्रेरी के सदस्य एवं लगनशील, मेहनती युवा विद्यार्थी जितेंद्र कुमार का राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध संस्था आईआईटी जोधपुर में एमएससी एमटेक कोर्स के लिए चयन हुआ है। जितेंद्र कुमार ने आईआईटी (एमएससी कार्यक्रमों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा) श्र।ड की परीक्षा दी थी। जिसके माध्यम से इनका चयन हुआ। अपने लक्ष्य के प्रति हमेशा फोकस रहते हुए सही दिशा में लगातार प्रयासरत रहना ही अपनी सफलता का मूल मंत्र उन्होंने बताया। साथ ही  जिले में भव्य विशाल एवं शानदार लाइब्रेरी की स्थापना एवं संचालन हेतु जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग को धन्यवाद दिया।  इससे पूर्व भी तक्षशिला ग्रंथालय के नियमित पाठक हर्षित निगम और नितीश दुबे ने इसी वर्ष जेईई मेंस परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 92 परसेंटाइल और 96 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए थे एवं एनआईटी रायपुर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था। हम इन सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।


No comments:

Post a Comment