कोपरा : उत्कृष्ट पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सरस्वती शिशु मंदिर प्रतिबद्ध: चंद्रशेखर साहू

 

कोपेश्वर नाथ बाल कल्याण शिक्षण समिति कोपरा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल कोपरा में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू पहुँचे, अध्यक्षता ग्राम पंचायत कोपरा की सरपंच योगेश्वरी साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष कमलेश साहू,उप सरपंच राजेश यादव,व्यवस्थापक रूपनारायण साहू,धनंजय साहू,दशरथ यादव,गिरधर साहू, प्राचार्य गौरीशंकर साहू, प्रधानाचार्य कमलेश यादव उपस्थित रहे।

इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए सरस्वती शिशु मंदिर लगातार प्रतिबद्ध है। आसपास के क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर कोपरा सबसे बड़ी निजी शिक्षण संस्थान के रूप में विद्यमान है और विद्यालय के बच्चों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के टॉप 10 में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व स्कूल का नाम रौशन किया है। इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी प्रतिवर्ष उत्कृष्ट रहता है।उन्होंने कहा विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की शिक्षा को सर्वोपरि रखा जाता है।

अनुशासित एवं व्यावहारिक जीवन जीने का ज्ञान देने वाला एकमात्र विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर ही है।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने अपने 15वे वित्त निधि से प्रदत्त वाटर कूलर का लोकार्पण कर संस्था को प्रदान किया। सरपंच योगेश्वरी साहू ने कहा एक विद्यार्थी जीवन में अनुशासन कितना महत्वपूर्ण होता है उसका ज्ञान हमें इस सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से सीखने को मिलता है। यही अनुशासन आगे चलकर जीवन के सदुपयोगी होती है।वही कमलेश साहू ने कहा कि शिशु मंदिर सनातन संस्कृति एवं संस्करों की पाठशाला है जहाँ प्राचीन वैदिक परंपरा से ओतप्रोत शिक्षा बच्चों को दी जाती है। पूर्व अध्यक्ष दशरथ यादव ने अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। इस दौरान पालक गण आचार्य आचार्या सहित संस्था में अध्ययनरत बच्चे मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment