धमतरी : सेवानिवृत्त हुए 4 अधिकारी, कर्मचारियों को कलेक्टर ने दिया पेंशन प्राधिकार पत्र
धमतरी, 02 अगस्त 2023
सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि आप लोगों का शासकीय सेवक के रूप में दिया गया योगदान अमूल्य है। 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए हमारे शासकीय सेवकों ने जीवन का अधिकांश हिस्सा सरकारी काम को दिया है। प्रशासन का फर्ज है, कि उन्हें सेवा के अंतिम दिन उनके सभी सत्वों का भुगतान और पेंशन प्राधिकार पत्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त हमारे शासकीय सेवकों को शासकीय नियमों के अनुसार उनका हक एवं पात्रता का समय पर प्रदाय किया जा रहा है, ताकि आमजनों को शासन-प्रशासन के प्रति भरोसा कायम रहे।
कलेक्टर रघुवंशी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई-शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे का अमूल्य समय परिवार, समुदाय-समाज को देने और स्वस्थ रहने की कामना की। कलेक्टर ने आज सेवानिवृत्त हो रहे 4 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र वितरण किया। सेवानिवृत्त अधिकारी, कर्मचारियों से कलेक्टर ने चर्चा कर उनके शासकीय सेवा के लिए सराहना करते हुए उन्हें पीपीओ पत्र देकर सम्मानित किए।
इस अवसर पर कोषालय अधिकारी रोहित साहू ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवकों को सेवा काल के अंतिम दिन पीपीओ जारी किया जा रहा है, यह एक अच्छा प्रयास है। इस माह सेवानिवृत्त हो रहे 4 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र जारी की गई है। कलेक्टर ने सेवानिवृत्त हुए कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग अनिल कुमार पालड़िया, सहायक वर्ग-2 लोक निर्माण विभाग थानू राम साहू, शिक्षक भुवनेश्वर प्रसाद साहू, लेखापाल शिक्षा विभाग आगेश्वर प्रसाद साहू को आज पेंशन प्राधिकार पत्र जारी किया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी रोहित साहू, लोक निर्माण विभाग के स्थापना प्रभारी रूपेंद्र कुमार विक्रमा, जल संसाधन विभाग के गोपाल शर्मा उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment