दंतेवाड़ा : जवांगा में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन


दंतेवाड़ा, 13 अगस्त 2023

कलेक्टर विनीत नंदनवार के द्वारा 12 अगस्त को विकासखंड गीदम अंतर्गत जवांगा ऑडिटोरियम में मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नंदनवार ने जिले  के सभी विकासखंड से आए हुए बच्चों का मार्गदर्शन किया जिसमे लगभग 800 बच्चे शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में उन्होंने अपना अनुभव साझा करते हुए बच्चों को समय का सदुपयोग करते हुए पढ़ाई करने की समझाइश दी। उन्होंने बताया कि किस तरह बच्चे किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं। नंदनवार ने कहा कि समय का बहुत ही महत्व है। समय का सदुपयोग करें। उन्होंने कहा कि सही समय पर सही दिशा में किया गया सार्थक प्रयास सफलता का मूलमंत्र है। उन्होंने लक्ष्य निर्धारित कर सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। और कहा कि मेहनत और लगन से सही दिशा में प्रयास से सफलता जरूर मिलती हैं।
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन की दैनिक दिनचर्या बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर रणनीति अनुसार हर दिन का गोल सेट करें। ऑथेंटिक किताब का चयन कर पढ़ाई करें। और बार-बार दोहराएं। संक्षिप्त नोट्स बनाएं जिससे रिवीजन करने में सहायता मिलेगी। और बार-बार रिवीजन करें जिससे लंबे समय तक चीजों को याद रख पाएंगे। परीक्षा के लिए पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करें, समय समय पर अपनी तैयारियों को जांचे। पुराने वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें। अपनी पढ़ाई में निरंतरता लाएं, सफलता अवश्य मिलेगी।
कलेक्टर ने मार्गदर्शन कार्यक्रम में परीक्षा के तैयारियों के दौरान की जा रही गलतियों के बारे में बच्चों को बताते हुए परीक्षा में सफल होने के लिए कार्य योजना बना कर तैयारी करने के बात कही। साथ ही कहा कि किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए रिवीजन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है सफल रणनीति और रिवीजन से किसी भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं हैं। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाइश देते हुए आने वाले परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही मार्गदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर ने जिले से एनआईटी, आईआईटी में चयनित बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में कलेक्टर ने बच्चों को स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र के निर्माण में अपने वोट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी को अपने मताधिकार के उपयोग की शपथ भी दिलाई। साथ ही कलेक्टर ने अपील की है कि सभी पात्र लोग मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाए और मतदान कर  बेहतर राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दें ।

No comments:

Post a Comment