महासमुंद :स्वीप कार्यक्रम :ज़िले में मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

 


महासमुंद| महासमुंद ज़िले में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को ध्यान में रखते हुए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, (स्वीप) चलाया जा रहा है। यह मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्वीप गतिविधियां संचालित कर शत प्रतिशत मतदान हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है।

ज़िले के नवाडीह खुर्द में खेतों की निदाई करने वाले मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु नोडल अधिकारी बद्रिका धु्व के द्वारा प्रेरित किया गया एवं मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की जानकारी दी। उन्हें मतदान की शपथ दिलायी गयी और शत् - प्रतिशत मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित किया गया। वही बकरी चराने वाले पानसिंग एवं धनेश्वर को मतदाता जागरूकता शपथ एवं धनेश्वर जिनकी उम्र 20 वर्ष हो गयी है, उनका मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के बीएलओ के पास फार्म भरकर जमा करने के लिए नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया।

कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक ने नोडल अधिकारी नामांकित किए है। ये अधिकारी बूथ लेवल ऑफ़िसर से समन्वय कर पिछली विधानसभा निर्वाचन में हुए कम मतदान का कारण पता कर इन मतदान केंद्रों पर आगामी विधानसभा में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक कर रहे है।

No comments:

Post a Comment